Surya Gochar: सूर्य देव के राशि परिर्वतन से इन जातकों को होगा लाभ, आय में होगी बडोतरी

Shraddha Pancholi
Published on:

ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना विशेष महत्व है और हर थोड़े समय के बाद सभी ग्रह अपना स्थान परिवर्तन करते हैं। ग्रहों की राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है और अब 15 जून को सूर्य देव मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य देव  के राशि परिवर्तन से 4 राशियों को लाभ होने वाला हैं। मिथुन राशि में सूर्य ग्रहण 16 जुलाई तक रहेगें। जिन व्यक्तियों की कुंडली में सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें अच्छी नौकरी, और अच्छा पद एवं प्रमोशन की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में सूर्य को प्रसिद्ध, नाम, प्रतिष्ठा, सफलता, सरकारी नौकरी, मान-सम्मान आदि के कारक है। सूर्य देव के गोचर से इन राशियों को लाभ होगा।

Must Read- MP Weather Update: 16 जून के आस-पास सक्रिय होगा मानसून, इन क्षेत्रों में होगी झमाझम बारिश

सूर्य देव के राशि परिवर्तन से इन्हें होगा लाभ

वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव की गोचर से वृषभ राशि के जातकों की सैलरी बढ़ने वाली है। जिससे आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए भी समय अनुकूल है। विदेशों में अगर नौकरी पाना चाहते हैं तो वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा है। इस राशि के जातक जिस चीज में निवेश करेंगे तो अच्छा लाभ होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी। नई नौकरी की तलाश में है तो यह इच्छा भी आपकी पूरी होने वाली है। व्यापार में लाभ होने की संभावना है। आमदनी बढ़ने की भी पूरी संभावना है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है और आय के नए रास्ते भी खुलने वाले हैं, अलग-अलग जगह से धन प्राप्त होगा और उससे लाभ होगा।

Must Read- विश्व बाल श्रम निषेध दिवस: बच्चों के हाथ में श्रम नहीं शिक्षा दीजिए
कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर एक माह शुभ फलदाई रहने वाला है। भाग्य आपका साथ देगा। करियर में सफलता मिलेगी सैलरी में बढ़ोतरी होने की संभावना है और प्रमोशन भी होगा। कार्यस्थल पर छवि आकर्षक और मजबूत होगी और इन जातकों में कॉन्फिडेंस भी रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को भी भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आय में वृद्धि होने की सम्भावना है। बड़े अधिकारियों से सहयोग की प्राप्ति होगी और उनका पूरा सहयोग मिलेगा। धन में भी बढ़ोतरी होगी। पूरा एक महीना शुभ फल देगा। तुला राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ तो मिलेगा ही और धन की कमी नहीं आएगी।