इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 8 विजयनगर का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, जोनल अधिकारी श्रीमती परागी गोयल, एवं अन्य उपस्थित थे।
मौके पर हुए निर्माण कार्य से अधिक का भुगतान करने पर उपयंत्री निलंबित
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान जनकाय विभाग की समीक्षा करने पर वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत रिंग रोड की सर्विस रोड से सड़क निर्माण की नस्ती का निरीक्षण किया, जिसका कार्य ठेकेदार पीके जेबीके इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर अभिषेक अग्रवाल के नाम से स्वीकृत हुआ था, मौके पर कुल 327 मीटर लंबाई एवं 9 मीटर चौड़ाई की सड़क का निर्माण किया गया जिसकी लागत कम थी, किंतु ठेकेदार को 66,83,821 का भुगतान किया जाना पाया गया। जबकि मौके पर इतनी राशि का कार्य हुआ ही नहीं था , प्रथम दृष्टया मौके पर 55 से 60 लाख का कार्य होना ही पाया गया है। इस प्रकार वास्तविक कार्य से अधिक का भुगतान करने पर तत्कालीन उपयंत्री उदय भदोरिया जो कि वर्तमान में झोन 4 पर पदस्थ हैं को आयुक्त द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच करने के निर्देश दिए गए।शहरी गरीबी उपशमन विभाग के कर्मचारी का 1 माह का वेतन रोकने के दिए निर्देश
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा जोन 8 के निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम झोन के शहरी गरीबी उपशमन विभाग का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा शहरी गरीबी उपशमन विभाग की विंडो पर पदस्थ कर्मचारी से पूछा गया कि आप क्या कार्य करते हैं, किस प्रकार करते हैं और इस कार्य हेतु आप कोई रजिस्टर मेंटेन करते हैं क्या। साथ ही शहरी गरीबी उपशमन विभाग में उपस्थित कर्मचारियों एवं विभाग प्रभारी से हितग्राहियों द्वारा प्राप्त आवेदनों के रिकॉर्ड एवं रजिस्टर के संबंध में जानकारी चाही गई, साथ ही कितने आवेदन प्राप्त होते हैं, कब प्राप्त हुए हैं, उनका क्या निराकरण हुआ है, अभी उनकी स्थिति क्या है ?
साथ ही आयुक्त द्वारा कर्मचारियों से पूछा कि हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन प्राप्त करने के पश्चात क्या हितग्राहियों को किसी प्रकार की रसीद देते हैं, जिस पर विभाग प्रभारी द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने एवं रजिस्टर का संधारण ठीक से नहीं करने पर आयुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं कार्य में लापरवाही करने पर शहरी गरीबी उपशमन विभाग के सुपरवाइजर प्रखर भटनागर का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
झोन पर पदस्थ कर्मचारी रखें परिचय पत्र– आयुक्त
आयुक्त द्वारा जॉन के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से कार्य संबंधी जानकारी लेते हुए कर्मचारियों के पास परिचय पत्र ना होने पर आयुक्त द्वारा जोनल अधिकारी को निर्देश दिए कि जॉन पर पदस्थ कर्मचारी अपना परिचय पत्र रखें।झोन के विभागों से संबंधित जानकारी के लगाए बोर्ड
आयुक्त द्वारा झोन के निरीक्षण के दौरान जोनल कार्यालयों के जन कार्य विभाग, जल यंत्रालय विभाग, राजस्व विभाग, शहरी गरीबी उपशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा झोन के उपरोक्त उल्लेखित विभागों की जानकारी से संबंधित बोर्ड लगाने के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।
प्रतिदिन अधिक से अधिक संपत्ति कर, जलकर एवं कचरा प्रबंधन शुल्क की वसूली करें
आयुक्त द्वारा जोन 8 के राजस्व विभाग के निरीक्षण के दौरान जॉन पर पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी बिल कलेक्टर से राजस्व वसूली के संबंध में जानकारी दी गई। सहायक राजस्व अधिकारी एवं बिल कलेक्टर द्वारा वसूली की जानकारी देने पर आयुक्त द्वारा अधिक से अधिक संपत्ति कर जल पर एवं कचरा प्रबंधन की राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए गए तथा प्रतिदिन कितनी वसूली की जाती है इसके लिए भी लक्ष्य निर्धारित कर वसूली करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही आयुक्त द्वारा झोन 8 के राजस्व विभाग के साथ नामांतरण के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई। कर्मचारी से पूछा गया कि नामंत्रण के कितने आवेदन प्राप्त हुए हैं, कब प्राप्त हुए, हैं और अभी वर्तमान में उसकी क्या स्थिति है। आवेदनों की एंट्री रजिस्टर मैं नहीं चढ़ाने पर आयुक्त द्वारा कर्मचारी को फटकार भी लगाई गई।
झोन परिसर के आसपास रखें अनुपयोगी सामानों का करें रीयूज– आयुक्त
आयुक्त द्वारा जॉन 8 के निरीक्षण के दौरान झोन पीछे एवं आसपास रखें अनुपयोगी सामान जैसे कि लोहे के बोर्ड एवं अन्य सामानों को पेंट कर उनका रियूज करते हुए झोन , उद्यान के क्षेत्र में उपयोग करने के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए गए।