सूर्य की किरणों से हुआ ‘रामलला’ का तिलक, अद्भुत नजारा देखने के लिए उमड़ा रामभक्तों का सैलाब

Shivani Rathore
Updated on:

Ram Navami 2024 Live Update : आज पूरे देश में रामनवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। ऐसे में भगवान राम की नगरी अयोध्या में मनाई जा रही ‘रामनवमी’ बेहद खास मानी जा रही है। दरसअल, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ऐसा पहला मौका है जब भगवान राम का जन्मोत्सव अयोध्या के राम मंदिर में मनाया जा रहा है। इसी के साथ आज रामलला का दिव्य अभिषेक भी किया गया। उसके बाद उनका शाही श्रृंगार किया गया है, जिसे देख भक्तों की निगाहें भगवान राम के ऊपर से नहीं हट रही है। हर कोई रामलला को निहारे जा रहा है, क्योंकि उनकी अद्भुत छटा आज देखने लायक है।

सूर्य की किरणों से हुआ रामलला का तिलक

रामभक्तों का इन्तजार आखिरकार आज खत्म हुआ. बता दे कि रामनवमी के खास मौके पर आज रामलला का सूर्य तिलक किया गया, जिसको लेकर पूरे देश की निगाहें इन्तजार कर रही थी और यह इंतजार की घड़ियाँ आज खत्म हुई। बता दे कि आज रामलला का सूर्य तिलक किया गया। इस दौरान सूर्य की किरणे सटीक माथे पर पड़ी और उससे रामलला का तिलक हुआ। इस दौरान विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए अयोध्या में रामभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है।

यहां लाइव देख सकेंगे ‘रामलला’ का सूर्याभिषेक

पहली बार होने जा रहा रामलला का सूर्याभिषेक कई मायनों में खास माना जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाने से चूक गए है और भगवान राम का सूर्याभिषेक देखना चाहते है तो दूरदर्शन और अपने मोबाइल पर ही सीधा प्रसारण देख सकेंगे।

ट्रायल के बाद सूर्याभिषेक के समय में हुआ बदलाव

आपको बता दे कि सूर्य तिलक के लिए मंगलवार को मध्याह्न अंधेरे में ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। हालाँकि इस ट्रायल के लिए मध्याह्न 12 बजने के चार मिनट पहले 11:56 बजे आरती शुरू कराई लेकिन सूर्य की किरणे सटीक रूप से ललाट के मध्य न पड़ने के कारण रामलला के सूर्य तिलक के समय में थोड़ा बदलाव कर उसे दोपहर12 बजकर 16 मिनट तय किया गया।