फिल्म गदर-2 के सुर्खियों में आने के बाद अब बॉलीवुड एक्टर और गुरुदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू के बंगले की नीलामी से संबंधित खबरों ने माहौल को उत्तेजित कर दिया है। कुछ ही समय पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सनी देओल को नोटिस भेजा था। जिसके तहत तकरीबन 56 करोड़ का लोन न चुकाने की बात सामने आयी थी।
हालाँकि अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस नोटिस को 24 घंटे के भीतर वापस ले लिया है। उन्होंने सोमवार को खबरों में व्यक्त किया कि तकनीकी कारणों से इस नोटिस को वापस लिया जा रहा है। जिसके बाद अब सनी देओल की प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं होगी।
पिछले रविवार को प्रकाशित नोटिस में सनी देओल ने 56 करोड़ रुपए का लोन लिया था, जिसे वह चुकाने में असमर्थ रहे। उस नोटिस में बैंक ने 25 सितंबर को उनके बंगले की नीलामी की तारीख दी थी। बैंक ने विविध माध्यमों के जरिए उनके लोन की वसूली के लिए नोटिस प्रकाशित किया था, जिसमें सनी देओल के पिता धर्मेंद्र का नाम भी शामिल था।
बैंक द्वारा लौटाए गए नोटिस को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस निर्णय पर आलोचना की है और सवाल उठाया है कि नोटिस को तकनीकी कारणों से वापस लेने की जरूरत कहां से पैदा हुई।