मध्यप्रदेश (MP) की धार्मिक राजधानी उज्जैन में हाल ही में सम्पन्न हुए नवनिर्मित कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम और भव्य स्वरूप में सम्पन्न हुआ। इस 900 मीटर से भी अधिक लम्बे कॉरिडोर का यह पहले शरण का लोकार्पण हुआ है, अबतक इस योजना में करीब 365 करोड़ से अधिक की धन राशि खर्च हुई है, जबकि पुरे प्रोजेक्ट की लागत 850 करोड़ से अधिक बताई गई है। ‘महाकाल लोक’ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडिओ सामने आया है, जिसे लेकर काफी सारी बातें हो रही हैं।
Also Read-हिजाब के फैसले पर उलझा Supreme Court, दोनों जजों की राय अलग, अब ‘बड़ी बेंच’ के सामने पहुंचा मामला
कृष्ण ‘मोदी’ से नजरें चुराकर सुदामा ‘शिवराज’ ने खाए पिस्ते
उज्जैन के नवनिर्मित कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण कार्यक्रम के जिस वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, उस वीडिओ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर आसीन दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने भूख लगने पर अपनी जेब से सबकी नजरे चुरा कर कुछ खाने की वस्तु निकाली (सम्भवतः पिस्ता) और अपने मुँह में डालकर खाने लगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसी बात को लेकर सीएम शिवराज की ओर देखा तो शिवराज मामा एक दम से सकपका गए और बगलें झाँकने लगे।