सही साबित हुई Rakesh Jhunjhunwala की दूरदृष्टि, उनके Portfolio में शामिल कम्पनी के Share में आया बम्पर उछाल

Shivani Rathore
Published on:

भारतीय घरेलू शेयर बाजार के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शेयर बाजार के अनुभवी जानकार, शीर्ष निवेशक और वरिष्ठ ब्रोकर दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपने निधन से पूर्व जिन शेयरों पर दांव खेला था, वो शेयर अब राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद लगातार मजबूती दिखा रहा है। इस शेयर के प्रदर्शन को देखते हुए एक बार फिर से शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला के अनुभव और पैनी दूरदृष्टि की चर्चाएं आम हो रही हैं। आइए जानते हैं कौन सी है वो कम्पनी जिसके शेयर ने राकेश झुनझुनवाला को निधन के बाद भी ख्याति दिलाई है।

Also Read-UP के सिद्धार्थनगर में टुटा बूढ़ी राप्ती नदी पर बना बांध, सैकड़ों गांव आए डूब में, लोगों ने छोड़े अपने घर, मचा हाहाकार

ये है वो शेयर

शेयर बाजार के अनुभवी जानकार, शीर्ष निवेशक और वरिष्ठ ब्रोकर दिवंगत राकेश झुनझुनवाला ने अप्रैल से जून 2022 की अवधि के लिए डीबी रियल्टी शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम पर जिस रियल एस्टेट कंपनी में निवेश किया था, उसका नाम है डीबी रियल्टी (DB Realty) । सोमवार को यह शेयर 108 रुपये पर खुला। बाद में 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 113.15 के अपने उच्च स्तर पर पहुंच गया।

Also Read-MP Weather & IMD Update : पूर्वी मध्य प्रदेश के इन जिलों में जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में होगी बरसात

अपनी सहायक कंपनी डीबी मैन का अधिग्रहण

रियल एस्टेट कम्पनी डीबी रियल्टी ने अपनी सहायक कंपनी डीबी मैन को अधिग्रहण करने के बारे में भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को जानकारी दी थी। उल्लेखनीय है कि डीबी रियल्टी के पास पहले से ही अपनी सहायक कंपनी डीबी मैन में 91 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस सम्पूर्ण अधिग्रहण के बाद डीबी रियल्टी, डीबी मैन की पूर्ण स्वामित्व वाली कम्पनी बन गई है। शेयर बाजार के अनुभवी जानकार इस कम्पनी के शेयर में निवेश की सलाह शेयर बाजार में निवेश करने की इच्छा रखने वाले निवेशकों को दे रहे हैं।

झुनझुनवाला की हिस्सेदारी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने डीबी रियल्टी कम्पनी में निवेश अपनी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के नाम से किया था। जून तिमाही तक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास डीबी रियल्टी की 1.73 प्रतिशत की हिस्सेदारी के रूप में कम्पनी के 50 लाख शेयर उपलब्ध थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी वर्ष 2022 में ही इस कम्पनी के शेयर ने अपने शेयर्स की कीमतों में दोगुनी से अधिक मजबूती दर्ज कराइ है।