देश में एक ऐसी जगह जहाँ आमने- सामने है दो रेलवे स्टेशन, लोग भी हो जाते है कन्फ्यूज, क्या आपने देखी?

pallavi_sharma
Updated on:

Indian railways: देश के पर्यटन और यातायात की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल रोजाना करोड़ों लोगों को उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाने में बहोत अहम भूमिका निभाती है. भारतीय रेल का नेटवर्क, दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. क्या आप जानते है भारतीय रेल का कुल नेटवर्क 67,368 रूट किलोमीटर से भी ज्यादा है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारतीय रेल की ऐसी कई अद्भुत बातें हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है.

आज हम आपको भारतीय रेल के बारे में एक ऐसी जानकारी देंगे, जिसके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा. और जिसे जानकार आप भी आश्चर्य से भर जायेंगे, हम आपको देश की ऐसे जगह के बारे में बताएंगे, जहां एक नहीं बल्कि दो रेलवे स्टेशन हैं. मतलब एक ही जगह पर अलग अलग पेल्त्फोर्म के बारे में आपने सुना होगा लेकिन यहां एक ही जगह 2 अलग अलग स्टेशन है.

Read More : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले, पत्नी Anushka संग पहाड़ों की सैर पर निकले Virat Kohli, देखें फोटो

महाराष्ट्र में है 2 स्टेशन

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन (shrirampur railway station) और बेलापुर रेलवे स्टेशन (belapur railway station) एक ही जगह पर स्थित हैं. जी हां, श्रीरामपुर और बेलापुर दो अलग-अलग रेलवे स्टेशन हैं जो एक ही जगह पर स्थित हैं. इन दोनों रेलवे स्टेशनों में सिर्फ इतना ही फर्क है कि एक रेलवे स्टेशन पटरियों की दाईं तरफ है तो दूसरा रेलवे स्टेशन पटरियों की बाईं तरफ है. यहां के लोकल लोगों को तो इन दोनों रेलवे स्टेशनों के बारे में सबकुछ अच्छी तरह से मालूम है लेकिन जो लोग यहां पहली बार आते हैं, वो जरूर थोड़े कन्फ्यूज हो जाते हैं.

कन्फ्यूज होते है लोग

कुछ ट्रेनें ऐसी हैं जो श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन पर आती हैं और यहीं से जाती भी हैं. ठीक इसी तरह, कुछ ऐसी ट्रेनें भी हैं बेलापुर पर आती हैं और यहीं से जाती भी हैं. अब दोनों रेलवे स्टेशन पटरियों के अगल-बगल में हैं तो यहां आने वाले नए लोग इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें ट्रेन कहां से पकड़नी है.

Read More :  Vaastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज, कर देती है कंगाल