मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बनायीं हैं। “खलनायक” ने सबसे ज़्यादा सुर्खियाँ बटोरि थीं और फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई थी। फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे। हाल ही में फिल्म में “चोली के पीछे” गाने के विवाद और संजय दत्त की गिरफ़्तारी पर घई ने चुप्पी तोड़ी है।
“खलनायक”, सुभाष घई के करियर की सबसे सक्सेसफुल फिल्म मानी जाती है, लेकिन इस फिल्म पर विवाद भी खूब हुआ था। फिल्म के रिलीज़ के दौरान संजय दत्त का जेल जाना और फिल्म में “चोली के पीछे” गाने की वजह से फिल्म सुर्ख़ियों में थी। सबको लगा था की फिल्म अब शायद कभी रिलीज़ नहीं हो पायेगी।
हाल ही में इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सुभाष घई ने कहा की – संजय दत्त की गिरफ़्तारी से फिल्म की मेकिंग में कुछ ख़ास प्रभाव नहीं पड़ा था क्यूंकि फिल्म की लगभग सारी शूटिंग ख़तम हो चुकी थी। दूसरी तरफ फिल्म के गाने की वजह से काफी विवाद हुआ था। “चोली के पीछे क्या है” गाने को लोगों ने अश्लील बताया था और उसके खिलाफ काफ़ी प्रोटेस्ट भी हुए। इसी गाने की वजह से ही उन्हें काफी ज़्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उन्होंने दर्शकों से अपील की, पहले वे फिल्म देखें और अगर उन्हें कुछ गलत लगे तो हटवा देना।