सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Sidhu Moosewala का स्टंट वीडियो

shrutimehta
Published on:

कांग्रेस नेता और पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) सिद्धू मुसेवाला (Sidhu Moosewala) वाला की मानसा (Mansa) जिले में गोली मारकर हत्या की गई। उनकी मौत कि खबर सुनते ही टीवी और इंडस्ट्री (Industry) के कलाकार सभी हैरानी में पड़ गए है। उनके फैंस भी यह खबर सुनकर काफी दुःखी हो गए है। कई लोगों को तो विश्वास ही नहीं हो रहा है कि सिद्धू मुसेवाला अब इस दुनिया में नहीं रहे। सिद्धू मुसेवाला पंजाब के जाने माने सिंगर थे और उन्होंने इंडस्ट्री को लाखों में हिट गानें दिए है। वह एक लेजेंड्री (Legendry) सिंगर थे। इंडस्ट्री में उनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता है।

Also Read – Sidhu Moosewala की मौत की खबर सुनते ही रो पड़े Munawwar Farooqui, बोले ‘मेरे तो हाथ कांप…’
सिद्धू मूसेवाला की मौत कल यानि की 29 मई गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के अनुसार, सिद्धू पर दो लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं है। सिद्धू मूसेवला के फैंस उनको बहुत याद कर रहे और हमेशा करते रहेंगे। पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री को सिद्धू मुसेवाला के यूं चले जाने से बहुत बड़ा झटका लगा है। उनके जाते ही अब उनके सारें वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। उनमे से ही एक वीडियो है जो कि इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। इस वीडियो में सिद्धू ट्रैक्टर पर बैठकर स्टंट कर रहे है। सिद्धू के इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस तरह-तरह के कमैंट्स कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है – ‘सिद्धू तुम हमेशा बहुत याद आओगे।’

Also Read – Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद इंड्रस्टी को लगा झटका, सभी ने ट्वीट कर जताया शोक