सेक्स, वर्जिनिटी समेत इन टॉपिक्स को क्राइम के रूप में पढ़ेंगे छात्र, मेडिकल कोर्स में हुए ये बदलाव

ravigoswami
Published on:

MBBS के छात्रों के सिलेबस में नेशनल मेडिकल कमिशन ने कुछ बदलाव किए हैं, जिसे कमिशन की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इस बदलाव का कारण फिलहाल कमिशन ने नहीं बताया है।

इस चेंज के अनुसार डॉक्टरी के छात्रों को अब Sodomy, Lesbianism, हाइमन, वर्जिनिटी जैसे टॉपिक क्राइम के अंतर्गत पढ़ाए जाएंगे। इन सभी टॉपिक्स को साल 2022 में मद्रास हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद सिलेबस से हटा दिया गया था।

सिलेबस में किए इस बदलाव को जानकारी के अनुसार कमिशन ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि अभी तक कमिशन की तरफ से इस बदलाव का कारण नहीं बताया गया है।