UP से सामने आया अजीबो-गरीब मामला, दीमक चट कर गई लॉकर में रखे 18 लाख रुपए

Share on:

उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे बचाकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की ब्रांच में रखे थे। लेकिन जब व्यक्ति अपने पैसे लेने के लिए बैंक पहुंचा और लॉकर को खोल तो सब की आंखें फटी के फटी रह गई। बताया जा रहा है कि सारे पैसे दीमक ने चट कर दिए।

यह पूरा वाक्य मुरादाबाद जिले के बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच का बताया जा रहा है। जहां बैंक के लॉकर में रखे 18 लख रुपए दीमक चट कर गई। इस वजह से जिस व्यक्ति ने लॉकर में पैसे रखे थे। उसे पूरे 18 लख रुपए का नुकसान हुआ है, जिसकी शिकायत उसने की है, जिसके बाद बैंक द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि रामगंगा विहार की बैंक ऑफ़ बड़ौदा ब्रांच में आशियाना निवासी अलका पाठक में अपनी बेटी की शादी के लिए साल 2022 में जेवर के साथ 18 लख रुपए लकार में रख दिए थे लेकिन जवाब लॉकर खोल के देखा तो पैसों में दीमक लग चुकी थी लॉकर खोलने ही लाकर मलिक का दिमाग सन्न रह गया। इस पूरे मामले में लॉकर मलिक ने बैंक पर लापरवाही का इल्जाम लगाया है।

लॉकर मलिक को बैंक द्वारा वेरिफिकेशन के लिए बुलवाया गया था। तब जाकर इस मामले की जानकारी सामने आई लाकर खोलकर देखा गया तो लॉकर मलिक के साथ ही बैंक कर्मचारियों का भी दिमाग ठिकाने नहीं रहा। हालांकि पूरे मामले किया जांच की जा रही है और सामने रिपोर्ट आने के बाद स्पष्टीकरण होगा। इस पूरे मामले को लेकर अलका का कहना है कि उन्होंने बड़ी मेहनत से इस पैसे को जमा किया ताकि छोटी बेटी की शादी में काम आ सके।