सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मिलीजुली हुई है और सेंसेक्स लगभग सपाट होकर और निफ्टी मामूली तेजी के साथ खुलने में कामयाब रहा है. ग्लोबल बाजारों से ठीकठाक दिख रहा हैं पर बाजार के लिए कोई खास सपोर्ट नहीं बन पा रहा है. एसजीएक्स निफ्टी भी आज मामूली तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
कैसा रहा शेयर बाजार
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. बीएसई का सेंसेक्स 3.22 अंक यानी लगभग सपाट होकर 62,865.28 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 23.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की तेजी के साथ 18,719.55 के लेवल पर खुलने में कामयाब हुआ है ओपनिंग के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स लाल निशान में है और 97.34 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 62,771 पर ट्रेड कर रहा है. इसके 30 में से 12 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 18 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एनएसई का निफ्टी भी लाल निशान में आ गया है और इस समय 25.50 अंक यानी 0.14 फीसदी फिसलकर 18670 के लेवल पर है. इसके 50 में से 20 शेयरों में तेजी है और 30 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.
सेंसेक्स के आज के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 1.65 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 0.57 फीसदी चढ़ा है. विप्रो, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में उछाल बना हुआ है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस और मारुति के शेयरों में भी तेजी है.
इन शेयरों में आई गिरावट
सेंसेक्स के शेयरों में आज एचसीएल टेक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एमएंडएम, एचयूएल, नेस्ले, पावरग्रिड, भारती एयरटेल और टाइटन के शेयरों में गिरावट बनी हुई है.
मार्केट की प्री-ओपनिंग कैसी रही आज
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में आज सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. एनएसई का निफ्टी 11.40 अंक यानी 0.06 फीसदी चढ़कर 18707 के लेवल पर है. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 7.76 अंक यानी 0.01 फीसदी गिरकर 62860 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.