कल सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 0.16 प्रतिशत से 86.61 अंक की गिरावट के साथ 54,395.23 अंक पर बंद हुआ था।इसी के साथ निफ्टी (Nifty) 0.03 प्रतिशत से 4.60 अंक की गिरावट के साथ 16,216 अंक पर बंद हुआ था। मामूली गिरावट के साथ सोमवार को बाजार बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी इस दौरान कोई ख़ास मजबूती नहीं देखी गई , जिसका असर घरेलू बाजारों में जरुर देखने को मिला। जानिए किन कंपिनयों के शेयर में रही तेजी और किन कंपनियों में हैं गिरावट के आसार।
Also Read-पत्रकार सुधीर चौधरी बने ‘आज तक’ का हिस्सा, संभालेंगे यह बड़ी जिम्मेदारी
सोमवार को इन शेयरों में रही तेजी
सोमवार को बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सोमवार को जिन कंपनियों के शेयर में उछाल देखा गया उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब, , एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज आदि प्रमुख हैं । इसके साथ ही जिन कंपनियों के शेयर्स में अधिक ख़रीदारी देखी गई उनमें अडानी गैस गुजरात फ्लोरोकेम,आयशर मोटर्स, फीनिक्स मिल्स, सुमितोमो केमिकल,ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स आदि प्रमुख हैं।
इन कंपनियों के शेयर्स में है गिरावट के आसार
शेयर बाजार के अनुभवी विश्लेषकों के अनुसार कुछ कंपनियों के शेयर्स में आने वाले समय में गिरावट के आसार दिखाई दे रहे हैं। इसलिए निवेशकों को फ़िलहाल इन कंपनियों में अपना धन निवेश करने से बचने की सलाह शेयर बाजार के विश्लेषकों के द्वारा दी जा रही है। इन कंपनियों में जानीमानी कम्पनिया शामिल है जिनमे बिरलासॉफ्ट, टीसीएस, ग्लैंड फार्मा आदि प्रमुख हैं। इन कंपनियों की स्थिति पूर्व के काफी मजबूत रही है परन्तु मौजूदा हालात में कंपनियों के शेयर्स में उछाल की संभावना कम ही बन पा रही है।