शेयर बाजार : एंजल वन और एबी केपिटल का है शानदार परफॉर्मेंस, एक्सपर्ट्स ने जताया निवेश पर भरोसा

Share on:

शेयर बाजार (Share Market) के एक्सपर्ट्स कंपनियों की वर्तमान परफॉर्मेंस के आधार पर कम्पनी के शेयर्स की कीमतों का आंकलन करते हैं। कौन सी कम्पनी इस वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच किस अभिप्रेरणा से अपनी कार्यप्रणाली और व्यवसायिक दक्षता का परिचय देती है इस पर शेयर बाजार के अनुभवी जानकारों की पैनी दृष्टि होती है। ऐसी ही दो कंपनियों के स्टॉक (stock) पर शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स अपना भरोसा जता रहे हैं। ये कंपिनयां हैं –

1. एंजल वन-

एंजेल वन लिमिटेड कम्पनी को पूर्व में एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह कम्पनी एक भारतीय स्टॉकब्रोकर फर्म है जिसकी स्थापना वर्ष 1996 में हुई ।. एंजल वन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE ), नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की सदस्य है।इस कम्पनी के स्टॉक ने दूसरी छमाही में काफी बढ़िया परफॉर्म किया था। कुछ उतार चढ़ाव के बाद अब यह स्टॉक मजबूती से वापसी करता दिख रहा है। शेयर बाजार के एक्पर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में यह स्टॉक काफी अच्छा परफॉर्म कर सकता है। एंजल वन का स्टॉक अगले कुछ समय में 1,500 रुपये के टार्गेट को पार कर सकता है।

Also Read-कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, सैलरी में होगी इतनी बढ़ोतरी, प्रमोशन का भी मिलेगा लाभ

2. एबी केपिटल-

गुरुवार और शुक्रवार को एबी केपिटल के स्टॉक द्वारा काफी अच्छा परफॉर्म किया गया। यह तब है जब वैश्विक और भारतीय घरेलू शेयर बाजार में अनिश्चितता और अस्थिरता का माहौल है। शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि अगले कुछ समय में इस स्टॉक में उछाल की काफी अधिक संभावनाएं मौजूद हैं और यह अगले सप्ताह 110 रुपये के टार्गेट को पार कर सकता है। शेयर बाजर के एक्सपर्ट कम्पनी में निवेश को सुरक्षित और फायदा देने वाला मान रहे हैं।

Also Read-कहीं भारी ना पड़ जाए पैन कार्ड की ये गलतियां, घर बैठे इस तरह करें सुधार