इंदौर को मिली प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 5, 2023

Indore News :  माननीय महापौर एवं अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज दिनांक 5 अगस्त 2023, शनिवार को एसजीएसआईटीएस के समीप शहर के आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन का शुभारंभ किया गया।


इनके माध्यम से इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा की चार्जिंग की जा सकती है l यह स्लो चार्जर है। जिसके माध्यम से 3 घंटे में दुपहिया वाहन पूर्ण चार्ज हो सकता है। लगभग 4 यूनिट बिजली दुपहिया वाहन चार्ज होने में लेती है। प्रति यूनिट चार्जिग का शुल्क 15/- रु रहेगा। प्रत्येक स्लो चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में छ: वाहन चार्ज हो सकेंगे l जिसको EVY एप गूगल प्ले स्टोर एवं आई.ओ.एस. में डाउनलोड कर चार्जिंग स्टेशन की लोकेशन की जानकारी प्राप्त कर उपयोग किया जा सकेगा l इसमें उपभोक्ता प्री-बुकिंग कर एवं प्री-पेड रिचार्ज कर चार्जिंग स्टेशन का उपयोग कर सकते हैं l

इंदौर शहर में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर के अंतर्गत 47 चिन्हित स्थानों पर ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देने हेतु, आम नागरिकों की सुविधा के लिए सोलर बेस इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाए जाना है। 37 स्लो चार्जर व 10 फास्ट चार्जर लगाया जाना है। एक स्लो चार्जिग स्टेशन की लागत 15 लाख रु हैं।

इस अवसर पर महापौर ने इसी माह स्नेहलता गंज पुल के समीप और गोकुलदास अस्पताल के सामने आम नागरिकों हेतु सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिग स्टेशन प्रारंभ करने की घोषणा भी की।  (वर्तमान में एआईसीटीएसएल द्वारा 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है, जिनके चार्जिग हेतु सिलिकॉन सिटी चौराहा, हवा बंगला चौराहा और राजीव गांधी चौराहा पर 15 इलेक्ट्रिक पॉइंट्स उपलब्ध हैं।) इस अवसर पर ए आई सी टी एस एल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इंदौर को मिली प्रदेश के पहले सोलर बेस पब्लिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सौगात