मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को कटनी पहुंचेंगे। यहाँ वह बड़वारा विकासखंड मुख्यालय का दौरा करेंगे। सीएम इस दौरान बड़वारा और रीठी में निर्मित नए सांदीपनि स्कूल भवनों का लोकार्पण करेंगे। अपने इस दौरे पर वह यहाँ 233.82 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। आपको यह भी बता दें की इसमें 106.18 करोड़ रुपये की लागत से पूरे हुए 19 कार्यों और 127.64 करोड़ रुपये से होने वाले 14 विकास कार्यों का भूमिपूजन शामिल रहेगा।
प्रदर्शनी में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे। साथ ही, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत कटनी सैंड स्टोन से तैयार कलाकृतियों का भी प्रदर्शन होगा।
‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ थीम पर गैर-संचारी रोगों की जांच
स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण तथा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम के अंतर्गत गैर-संचारी रोगों की जांच की जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्री अन्न से बने उत्पादों और खाद्य सामग्री की झलक भी प्रदर्शनी में देखने को मिलेगी। सामाजिक न्याय विभाग दिव्यांगजनों की ई-स्क्रीनिंग और कृत्रिम उपकरणों का प्रदर्शन करेगा, जबकि नगरीय प्रशासन विभाग स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा से जुड़े विविध कार्यक्रमों की झलकियां प्रस्तुत करेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम और एक बगिया मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे तथा विद्यार्थियों की कक्षा में जाकर उनसे संवाद भी करेंगे।