SSC ने जारी किया जीडी कांस्टेबल सहित कई परीक्षाओं का शेड्यूल, जानें डिटेल

Ayushi
Published on:
SSC Exam Dates 2021:

SSC Exam Dates 2021: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं का हाल ही में शेड्यूल जारी किया है। बताया जा रहा है कि SSC ने नोटिस जारी कर GD Constable Exam 2021, CHSL 2021 और दिल्ली पुलिस एवं CAPF में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार सामान्य ड्यूटी/जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए नवंबर और दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और असम राइफल्स में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।

शेड्यूल डिटेल –

शेड्यूल के मुताबिक, 16 नवंबर से 15 दिसंबर, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। साथ ही SSC CHSL 2019 के लिए कौशल परीक्षा 3 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। बता दे, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीँ, एसएससी, 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग ने उम्मीदवारों को सूचित करते हुए कहा है कि “उपरोक्त शेड्यूल कोविड -19 महामारी की स्थिति और समय-समय पर जारी सरकारी दिशानिर्देशों पर निर्भर करेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।