लंदन में Amir Khan के साथ गनप्वाइंट पर हुई लूट की घटना, ट्वीट कर दी जानकारी

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 20, 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर आमिर खान (Amir Khan) के साथ लंदन (London) में एक घटना हो गई है. लंदन में उनके साथ गनप्वाइंट पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस बात की जानकारी आमिर ने ट्वीट के जरिए दी है.

ट्वीट करते हुए आमिर ने बताया कि इस्ट लंदन के लेटन में गनप्वाइंट पर मुझसे घड़ी छीन ली गई. मैं अपनी वाइफ के साथ रोड क्रॉस कर रहा था. तभी 2 आदमी मेरी तरफ आए, मुझ पर बंदूक तानी और घड़ी लेकर भाग गए.

Must Read- Aishwarya Rai के पीछे हाथ धोकर पड़ी पुलिस, मिट्टी में मिला दी अमिताभ बच्चन की इज्जत 

आमिर खान ने बताया कि वह और उनकी पत्नी पूरी तरीके से सुरक्षित है. जो घड़ी चोरी हुई है वो 19 कैरेट सोने से बनी थी और उसमें 719 डायमंड भी लगे हुए थे. पाकिस्तानी रूपयों में इस घड़ी की कीमत 20 मिलियन है. मामले को लेकर आमिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

बता दें कि आमिर खान पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश बॉक्सर है. वह लाइट वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज है. कुछ समय पहले उन्होंने भारत के विजेंदर सिंह को एक मुकाबले के दौरान चुनौती दी थी.