Khelo India : बैडमिंटन में दूसरे दिन सिर्फ 10 और तीसरे दिन 8 मैच ही हुए

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 4, 2023

Khelo India : पांचवें खेलो इंडिया युवा खेल के बैडमिंटन में दूसरे दिन भी वाक ओवर का सिलसिला जारी रहा, युगल के पहले दौर सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरु हुए, ग्वालियर की गोपीचंद उत्कृष्ट बैडमिंटन एकेडमी हाल में दूसरे दिन चार वर्गों में सिर्फ 10 मैच हुए, बालक युगल में दो और बालिका युगल में एक वाक ओवर हुए, बालक युगल के अपर हाफ की दोनों जोड़ी बिना मैच खेले सेमी फाइनल में आई, 10में से 4 मैच तो मेजबानी की वाइल्ड कार्ड प्रविष्टि मप्र के थे, चारों में मप्र हार गया, मैने पहले ही कहा था कि मप्र खिलाडियों से उम्मीदे नही हैं.

Khelo India : बैडमिंटन में दूसरे दिन सिर्फ 10 और तीसरे दिन 8 मैच ही हुए

बालिका एकल में ऐश्वर्या मेहता से उम्मीद थी, लेकिन वे दूसरे दौर में उप्र की गार्गी से 21-23,8-21से हार गई, पहले दौर में ऐश्वर्या को वाकओवर मिला था. महाराष्ट्र की नाइशा कोर भटोये ने बालिका एकल में दूसरे क्रम की कर्नाटक की नेय्सा करिअप्पा को 17-21, 21-19,21-13से हराया, नाइशा ने गार्गी को 21-11,21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई.

देविका दो फाइनल में

पहले क्रम की हरियाणा की देविका सिहाग ने केरल की पवित्रा नवीन को 21-5,21-9 से आसानी से हराया,
देविका सिहाग, रिद्धि कोर तूर के साथ बालिका युगल के भी फाइनल में हैं, देविका और रिद्धि ने सेमीफाइनल में पहले क्रम की तमिलनाडु की सानिया सिकंदर और जी कनिष्का को 21-18, 21-14 से हराकर उलटफेर किया, तमिलनाडु की श्रेया बालाजी और एन धन्या ने भी दूसरे क्रम की आंध्र की नव्या कन्देरी और जानवी नम्मि को 21-18,21-7 से हराया.

पंजाब के अभिनव ठाकुर ने पहले क्रम के भरत राघव को 19-21 ,21-15,21-11से एक घंटे में हराकर उलटफेर किया, तेलंगाना के के. लोकेश रेड्डी ने हरियाणा के मनराज सिंह को 14-21, 21-14 21-18 से हराया, जूनियर बालक युगल में हरियाणा के सन्नी नेहरा और मयंक राणा ने दूसरे क्रम के उप्र के दिव्यम अरोरा और अर्श मोहम्मद को 21-15, 19-21,21-17 से हराकर उलटफेर किया, पहले क्रम के कर्नाटक के निकोलस नाथन राज और तुषार सुवीर ने उप्र के उज्जवल और दक्ष गौतम को 21-17,21-9से हराया,

बास्केटबॉल : मप्र और राजस्थान, दो सेमीफाइनल में

इंदौर में बास्केटबॉल में मप्र की दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई, बास्केटबॉल ट्रस्ट परिसर में बालिकाओं में मप्र ने केरल को 87-68अंकों से और बालकों में कर्नाटक को 68-61 अंकों से हराकर दूसरा समूह लीग मैच जीता, सेमीफाइनल में मप्र बालिका छत्तीसगढ़ से और बालक तमिलनाडु से खेलेगा जो 3फरवरी को दोपहर और शाम को होंगे, सुबह राजस्थान बालिका में चंडीगढ़ से और बालकों में पंजाब से सेमीफाइनल खेलेगा, फाइनल 4फरवरी को है, अभय प्रशाल में टेबल टेनिस फाइनल 3फरवरी को दोपहर 1बजे से है.

वालिंटियर की सख्ती!! खेल एक दूसरे को जोड़ने, अपनेपन को बढ़ाने में लिए होते हैं, लेकिन जब उसमें इवेंट्स मैनेजमेंट और वालंटियर जुड़ जाएंगे तो, वे व्यवस्था के नाम पर जो सख्ती करेंगे और करते है, उससे व्यवस्था तो कायम हो जाएंगी लेकिन खेलो इंडिया आयोजन की जो भावना है, वह पीछे ही छूटेगी, इधर नहीं जाओ, उधर नहीं जाओ, खिलाड़ियों से नहीं मिल सकते, संबंधित खेल वालों को भी सीमित दायरे में ही आने-जाने दिया जाएगा तो, मेल मिलाप कैसे कायम होगा, संबंधित खेल के खेल संगठनों को निर्देश देना था कि वे अपने खिलाड़ियों को जोड़े, उन्हें वालंटियर बनाए, तो वे रुचि लेकर खेल भी देखते, सरकारी वालिंटियर तो सिर्फ सख्ती ही करेंगे, स्कूलों की भीड़ इकट्ठी करने से खेलो इंडिया कैसे सार्थक हो सकता है?