विश्व कुश्ती चैंपियनशिप : देपालपुर की बेटी हंसा ने दिल्ली में रचा इतिहास

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 22, 2021

देपालपुर की बेटी ने सोमवार को दिल्ली के इंदौर गांधी इंडोर स्टेडियम में इतिहास रच दिया। नगर की बेटी हंसा बेन राठौर माही पहलवान ने हंगरी के बुड़ापेस्ट में होने वाली सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।देपालपुर के इतिहास में पहली बार किसी पहलवान का चयन विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है।


19 से 25 जुलाई 2021 तक हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम में मध्य प्रदेश की होनहार महिला पहलवान माही पहलवान ने 57 किलो महिला भार वर्ग में जगह बनाकर नगर और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया।

सोमवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में भारतीय कुश्ती महासंघ की और से आयोजित ट्रायल मे माही पहलवान ने अपनी सभी प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को परास्त कर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।

कृपाशंकर पटेल खेल कूद एकादमी के संचालक माही के पिताजी अनिल राठौर, दादाजी शंकर लालजी राठौर व काका विनोद राठौर सहित पुरे राठौर परिवार में खुशियां छाई हुई है। माही पहलवान की इस उपलब्धि पर देपालपुर नगर में हर्ष का माहौल है।