WTC Final IND vs AUS: IPL के शेर ऑस्ट्रेलिया के सामने हुए ढेर, भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमटी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2023

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है जिसका आज तीसरा दिन है बता दे कि टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि काफी गलत साबित हुआ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शानदार शुरुआत करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए जिसमें स्टीव स्मिथ और हेड ने शतकीय पारी खेली।

जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को आईपीएल में खेलते हुए देखा गया ऐसे ना अनुमान लगाया जा रहा था कि कंगारुओं के सामने भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर काफी दमदार रहेगा। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा सस्ते में चलते बने भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन पर ही सिमट गई।

हालांकि धोनी के धुरंधरों की वजह से टीम फॉलोऑन खेलने से तो बच गई है। बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने 89 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 48 रन की शानदार पारी खेली शार्दुल ठाकुर ने भी पारी बेट से अपना अहम सहयोग दिया। अब मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है यहां से ऑस्ट्रेलिया बढ़त लेती है तो भारतीय टीम के लिए एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला जीतना सपना रह जाएगा।