आईपीएल में एक बार फिर नजर आ सकते हैं वीवीएस लक्ष्मण, इस फ्रेंचाइजी ने दिया यह ऑफर

आईपीएल में एक बार फिर से वीवीएस लक्ष्मण वापसी कर सकते हैं। वो हैदराबाद नहीं बल्कि इस बार किसी और टीम के डगआउट में बैठे हुए दिखाई दे सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वीवीएस लक्ष्मण और फ्रेंचाइजी के बीच बात हो चुकी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण एक बार फिर से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में वापसी कर सकते हैं। उन्हें अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बनाना चाहता है। इस समय बेंगलुरु में वीवीएस लक्ष्मण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड हैं। बीसीसीआई उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाएगी इस बात की उम्मीद बहुत कम है।