टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा हुआ कन्फर्म, जल्द होगा तारीखों का ऐलान

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 4, 2021

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीकी दौरा फाइनल हो गया है। इस बात की जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ऐलान कर दी है। उन्होंने ऐलान कर कहां, अब अपने साउथ अफ्रीका के दौरे पर भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलेगी। वहीं चार टी-20 मैच बाद में खेले जाएंगे। हालांकि, कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दशहत बना हुआ है।

Also Read – Indore News : यहां देखें जननायक टंट्या मामा के बलिदान दिवस का लाइव कार्यक्रम

वहीं अफ्रीका में यह काफी ज्यादा फैल रहा है। जिसे देखते हुए ये दौरा टलता हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है। लेकिन अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। वहीं ऐसा माना जा रहा है कि ये दौरा अब एक हफ्ते की देरी से शुरू हो सकता है और पहला मैच 26 दिसंबर को खेला जा सकता है। जल्द ही बीसीसीआई द्वारा तारीखों का भी ऐलान करेंगे।