संन्यास के बाद रोहित-विराट की जोड़ी फिर मचाएगी धमाल, BCCI ने किया सीरीज का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: June 15, 2025

भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से करने जा रही है। इस दौरान फैंस को एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा को मैदान पर खेलते देखने का अवसर मिलेगा। बीसीसीआई ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली वनडे और टी20 श्रृंखला का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आकर तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

न्यूजीलैंड की टीम अगले साल भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों देशों के बीच एक रोमांचक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली जाएगी। यह सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी और इसका अंतिम मैच 31 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। भारत-न्यूजीलैंड के इन मुकाबलों के आयोजन के लिए देश के आठ विभिन्न शहरों को मेज़बान बनाया गया है।

एक बार फिर मैदान में दिखेगा रोहित-विराट का जलवा

इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की अगली पारी को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता बनी हुई थी। चूंकि दोनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, ऐसे में अब वे केवल वनडे मुकाबलों में नजर आएंगे। अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित और विराट की जोड़ी के खेलने की संभावना है। हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जीत के बाद रोहित शर्मा एक बार फिर वनडे टीम की कप्तानी संभालते दिख सकते हैं।

टीम इंडिया का शेड्यूल तय

तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ बड़ौदा से होगा, जबकि दूसरा मैच राजकोट में और अंतिम वनडे इंदौर में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे और टी20 मैचों की आगामी सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-

वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को रविवार के दिन बड़ौदा में पहले मुकाबले के साथ होगी, जो दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 14 जनवरी, बुधवार को राजकोट में और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी, रविवार को इंदौर में होगा। दोनों मैचों की शुरुआत भी दोपहर 1:30 बजे होगी।

इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज़ 21 जनवरी को नागपुर से होगा। यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा। दूसरा टी20 मैच 23 जनवरी को शुक्रवार के दिन रायपुर में, तीसरा 25 जनवरी रविवार को गुवाहाटी में, चौथा 28 जनवरी को बुधवार को वाइजैक (विशाखापट्टनम) में और आखिरी मैच 31 जनवरी शनिवार को त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा। सभी टी20 मुकाबले शाम 7:00 बजे से शुरू होंगे।