आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में रजत पाटीदार ने मयंक मारकंडे को जमकर तोड़ा। हैदराबाद के गेंदबाज़ मयंक मारकंडे को आज बैंगलोर के बल्लेबाज़ रजत पाटीदार ने लपेटे में ले लिया। उन्होंने मारकंडे के ओवर में लगातार चार छक्के लगा दिए। रजत की इस पारी को देख कर विराट कोहली भी काफ़ी खुश हुए। आपको बता दें की रजत ने 11 वें ओवर में यह कारनामा किया।
![रजत पाटीदार की तूफ़ानी पारी, मयंक मारकंडे को मारे इतने रन 2](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/04/rajat-patidar-252001301-16x9_0.jpg)