NZvPAK: पाक को हरा टेस्ट क्रिकेट में पहली बार नंबर वन बनी न्यूजीलैंड

Ayushi
Published:

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खली गई, जिसमे न्यूजीलैंड ने एक तरफ़ा खेल दिखाते हुए पाकिस्तान का क्लीन स्वीप कर दिया।

क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान को एक पारी और 176 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने चौथे दिन ही दूसरी पारी और 186 रनों पर समेटकर मैच को खत्म कर दिया।

इस मैच में पहली पारी में पाकिस्तान के पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने दूसरी पारी में भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए छह विकेट लिए।

इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है। आईसीसी की ताजा टेस्ट टीमों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत क्रमशः तीसरे पायदान पर है। न्यूजीलैंड को टेस्ट क्रिकेट में यह ओहदा पहली बार हासिल हुआ।