RR Next Match Playing 11 IPL 2025 : क्या अगले मैच में जीत दर्ज करने के लिए इन तीन खिलाड़ियों को RR करेगी प्लेइंग 11 से बाहर?

आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाई है। संजू सैमसंग की कप्तानी वाली RR अभी तक खेले गये 6 मुकाबलों में 3 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 3 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।

sudhanshu
Published:

Nitish Rana Including Three Players Could Be Dropped From RR Next Match Playing 11 IPL 2025 : आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अब तक कुछ खास प्रदर्शन कर नहीं पाई है। संजू सैमसंग की कप्तानी वाली RR अभी तक खेले गये 6 मुकाबलों में 3 में जीत का स्वाद चखा है, जबकि 3 मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2025 में RR को अपनी तीसरी हार अपने घर में RCB की टीम से मिली। राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने RR की टीम ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 173 रन बनाये थे, जो कि एक सम्मानजनक स्कोर था। दूसरी पारी में खेलने उतरी RCB की टीम ने RR की खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए मात्र 1 विकेट खोकर 18वें में ये जीत हासिल कर ली। इस करारी हार के साथ RR अंकतालिका में अब 7वें पायदान पर पहुँच गई है। ऐसे में आगे आने वाले मैचों में जीत दर्ज करने के लिए उसे अब प्लेइंग 11 से अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों को बाहर करना होगा। आईये जानते हैं कि RR के अगले मैच में कौन कौन से खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं।

तुषार देशपांडे का कटेगा पत्ता

RR के लिए खेलते हुए तुषार देशपांडे ने 5 मैचों में सिर्फ 5 विकेट हासिल किये हैं, जबकि उनकी इकॉनमी लगभग 12 की रही है। हालांकि पिछले साल ज़ब उन्होंने CSK के साथ खेला था तब 17 विकेट चटकाये थे जिसकी वजह से ऑक्शन में RR ने उन पर काफ़ी ज्यादा रकम खर्च कर उन्हें अपनी टीम से जोड़ा था। ऐसे में अगले मैच में RR की टीम उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाकर RR Next Match Playing 11 में आकाश मधवाल को मौका दे सकती है।

क्या महीश तीक्ष्णा भी नहीं रहेंगे RR Next Match Playing 11 में?

श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा अभी तक फैंस के साथ RR टीम मैंनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकें हैं। RCB के खिलाफ उन्होंने 2 ओवर में 21 रन लुटा दिये थे जबकि कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। अभी तक खेले गये कुल 6 मैच में महीश ने 6 विकेट ही हासिल किये हैं जबकि इस दौरान उनकी इकॉनामी काफ़ी ज्यादा रही है। RR की टीम उन्हें प्लेइंग 11 से बाहर कर RR Next Match Playing 11 में कुमार कार्तिकेय को मौका दे सकती है।

बल्ले से छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे नीतीश भी होंगे बाहर

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने मध्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए इस साल हुए मेगा ऑक्शन में 4.20 करोड़ रुपये देकर KKR के पूर्व कप्तान नीतीश राणा को खरीदा था। हालांकि इस साल अब तक खेले गये कुल 6 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन औसत से काफ़ी कम रहा है। नीतीश राणा ने CSK के खिलाफ 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, अगर इस पारी को हटा दें तो अब तक बाक़ी 5 मैचों में राणा सिर्फ 25 रन बना सके हैं। ऐसे में अगले मैच में RR की टीम उन्हें अपने प्लेइंग 11 से बाहर कर सकती है और उनकी जगह RR Next Match Playing 11 में 13 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को मौका दे सकती है।