रवींद्र जडेजा की हरकत पर भड़के न्यूजीलैंड के दिग्गज कमेंटेटर, कहा- ‘आप ये नहीं कर सकते’

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 3, 2025
Ravindra Jadeja

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रविवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-A मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर ग्रुप-A में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब भारत का सामना 4 मार्च को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस मुकाबले के दौरान रवींद्र जडेजा एक विवाद का हिस्सा बने, जिसके कारण न्यूजीलैंड के क्रिकेट कमेंटेटर साइमन डूल ने उन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

मैच में रवींद्र जडेजा ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लेथम को आउट किया। लेथम ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद की लाइन को ठीक से नहीं पढ़ पाए और गेंद उनकी पिछली थाई पर लग गई। इसके बाद अंपायर ने लेथम को एलबीडब्ल्यू आउट दिया और वह बिना रिव्यू लिए मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, इस दौरान जडेजा की एक हरकत ने साइमन डूल को असहज कर दिया।

जडेजा पर भड़के साइमन डूल

जब जडेजा ने आउट होने के बाद विकेट का जश्न मनाया, तो वह पिच के बीचों-बीच दौड़ने लगे, जो एक सामान्य नियम के अनुसार पिच को नुकसान पहुंचा सकता है। क्रिकेट में खिलाड़ियों को चेतावनी दी जाती है कि वे पिच के डेंजर एरिया में कदम न रखें, ताकि पिच की स्थिति खराब न हो। साइमन डूल ने इस हरकत पर आपत्ति जताई और कहा, “इसे देखिए, आप ऐसा नहीं कर सकते। इसे चेतावनी दी जानी चाहिए थी।”

साइमन डूल ने उठाए सवाल

अद्भुत बात यह है कि इस नियम उल्लंघन के बावजूद अंपायरों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे साइमन डूल ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “नियमों के बावजूद इस पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया?” जडेजा के इस व्यवहार पर कमेंटेटर का यह गुस्सा जाहिर करता है कि क्रिकेट में खिलाड़ियों से अनुशासन की उम्मीद रहती है, खासकर जब पिच के हालात को खराब करने की संभावना हो।