मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच घरेलू मैदान पर 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में खेला था। शमी टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। फाइनल मैच में उन्हें चोट लगने के बाद उनकी सर्जरी हुई। जिसके बाद वह 14 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहे। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में उनकी वापसी हुई।
क्या शमी की होगी शानदार वापसी?
हालांकि, चौथे टी20 मैच में उन्हें जगह नहीं मिली थी। उन्होंने पांचवें टी-20 में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने 2.3 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। पुनः प्रवेश में वह अभी भी अपनी लय नहीं पा सके हैं। इसमें कुछ समय लगने की सम्भावना है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके लिए अभ्यास का काम करेगी। इस बीच, शमी 2023 वनडे विश्व कप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी वनडे वापसी करेंगे।
मोहम्मद शमी बना सकते है ये महारिकॉर्ड
अगर शमी इस मैच में 5 विकेट ले लेते हैं तो विश्व रिकॉर्ड बना लेंगे। शमी ने अब तक 101 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने 195 विकेट लिये है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/57 है। अगर वह पांच विकेट और ले लेते हैं तो वह 200 विकेट क्लब में शामिल हो जाएंगे। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नाम है। स्टार्क ने 102 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। इसके बाद सकलैन मुश्ताक और ट्रेंट बोल्ट है ।
एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) – 102 मैच
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) – 104 मैच
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) – 107 मैच
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) – 112 मैच
एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका) – 117 मैच