भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल से पहले Mohammed Shami की ICC से बड़ी गुजारिश, इस नियम को वापस लाने का किया अनुरोध

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईसीसी से खास गुहार लगाई है। उन्होंने आईसीसी द्वारा बॉल पर लार लगाने के प्रतिबंध को हटाने का अनुरोध किया है।

Raj Rathore
Raj Rathore
Published:

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने आईसीसी से एक खास गुजारिश की है। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले से पहले शमी ने यह गुजारिश की है कि आईसीसी को गेम पर लार का इस्तेमाल करने पर लगाई गई रोक को हटाकर इसे वापस मंजूरी दे देनी चाहिए। अब भारतीय बल्लेबाज के इस मांग पर आईसीसी क्या एक्शन लेता है। यह तो नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर ऐसा होता है तो स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी।

बता दें कि आईसीसी ने खिलाड़ियों द्वारा गेंद पर थूक लगाने पर बैन लगाया हुआ है। इस बैन की वजह से जब तेज गेंदबाज बॉलिंग करते हैं तो उन्हें गेंद को रिवर्स स्विंग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अब गेंदबाज लार का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से गेंद स्विंग नहीं होती।

Mohammed Shami ने की अपील

बता दें कि साल 2020 में जब से कोरोना महामारी का कहर फैला था। तब से आईसीसी ने गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी थी। यह रोक तब से ही लगी हुई है और इसके बाद से खिलाड़ी लार से गेंद नहीं चमका सकते। हालांकि, खिलाड़ियों को पसीने से गेंद चमकाने की इजाजत दी गई थी।

बता दें कि लार की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है इसलिए कोरोना महामारी के दौरान यह नियम लागू किया गया था। इसके बाद 2022 में लार के उपयोग पर स्थाई तौर पर पाबंदी लगा दी गई जो अब तक लगी हुई है। आचार संहिता 41.3 में संशोधन के साथ आईसीसी ने गेंद चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया था। इंटरनेशनल मैच में अगर कोई प्लेयर इस पाबंदी को नहीं मानता है तो इसे बॉल टेंपरिंग के श्रेणी में गिना जाएगा।

रिवर्स स्विंग में मिलती है मदद?

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद पर लार लगाने का नियम वापस लागू करने का अनुरोध किया है। शमी का कहना है कि “हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे हैं, हमें बॉल पर थूक लगाने के इजाजत नहीं है। हम लगातार अपील कर रहे हैं की गेंद पर लार का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाए ताकि सख्त गेंद को चमकदार बनाने के साथ रिवर्स स्विंग में मदद मिल सके।” शमी का कहना है कि “मैं अपनीलय वापस पाने और टीम में योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। जब दो तेज गेंदबाज नहीं होते तो एक को अधिक जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। जब एक तेज गेंदबाज और दूसरा ऑलराउंडर है तो एक बार प्रेशर काफी ज्यादा होता है। आपको विकेट लेने पड़ते हैं और नेतृत्व करना पड़ता है।”