मिताली राज ने रचा इतिहास, दस हजार रन बनाने वाली बनी भारत की पहली महिला

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 12, 2021

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने आज एक इतिहास रच दिया है. दरअसल, मिताली दस हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. बता दें कि, उन्होंने यह रिकॉर्ड लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे वन-डे के दौरान बनाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मितली राज ने सन 1999 जून में वन-डे के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री ली थी. उन्होंने अब तक दस टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाए हैं. वहीं दूसरी ओर मितली ने अपने क्रिकेट के करियर में 75 अर्धशतक और आठ शतक बनाए हैं.

बता दें कि, दुनिया में सबसे ज्यादा महिला द्वारा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स के नाम हैं. उन्होंने 10,273 रन बनाए हैं. लेकिन उन्होंने साल 2016 में अपने 20 साल के क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया था।