इंग्लैंड का अंतिम स्कोर 210/10 रन
157 रनों से जीता टेस्ट
——————————–
लंच के बाद की टीम इंडिया ने मैच की कहानी ही बदल डाली
————————————–
मैच के सारे सूत्र हाथ मे लेकर सीरीज पर 2- 1 से बढ़त हासिल की
————————————–
ओवल में 50 साल पहले यानी 1971 में भारत ने टेस्ट जीता था
———————————-
ओवल मैदान पर भारत ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2 – 1 बढ़त हासिल कर ली। मैच में जो अचानक बदलाव आया वो लंच के बाद आया। लंच के भारतीय गेंदबाजों ने जोहरर दिखाते हुए इंग्लिश टीम को चित कर दिया।
लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 131 पर था।
लंच के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजो के आउट होने की कुछ इस तरह बनी कहानी —-

🔹 तीसरा झटका
● लंच के बाद खेल शुरू होते ही भारतीय रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने सेट बल्लेबाज हसीब हमीद को क्लीन बोल्ड कर दिया है.
🔹 चौथा झटका
● जसप्रीत बुमराह ने क्या कमाल की गेंद डाली है. उन्होंने शानदार इन स्विंग पर ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है।
🔹 पांचवा झटका
● बुमराह ने इंग्लैंड को दिया 5वां झटका उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड कर दिया है.
🔹 छटा झटका
● रविन्द्र जडेजा ने इंग्लैंड को छठा झटका दिया है.। जडेजा ने मोईन अली को पवेलियन भेज दिया है. सूर्यकुमार ने मोईन का कैच पकड़ा।
🔹 सातवाँ झटका
● जब रूट्स मैदान पर डटे हुए थे तब इंग्लैंड को एक आस बनी हुई थी , लेकिन शार्दूल ठाकुर ने रूट्स को बोल्ड करके भारत को 7वी सफलता दिलाई । साथ ही उसने भारत की जीत ओर आसान कर दी।
🔹 आठवा झटका
● इंग्लैंड के 8 वा विकेट वॉक्स के रूप में गिरा। इस समय इंग्लैंड ने चाय तक 8 विकेट पर 193 रन बना लिए थे।
——————————-
🔹 नोवा झटका
● चाय के बाद खेल शुरू होते ही इंग्लैंड के 9 वा विकेट गिरा। उमेश यादव ने ओवरटन को आउट किया। इस समय स्कोर 9 पर विकेट 204 रन है
🔹 10 वा विकेट गिरा
ओर भारत जीता*
● 210 रनों पर अंतिम विकेट
गिरते ही भारत ने टेस्ट मैच जीतकर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। इस तरह भारत ने यह टेस्ट मैच 157 रनों से जीत लिया।
—-
🔹भारतीय गेंदबाज
उमेश यादव 3 तथा , बुमराह, ठाकुर ओर जडेजा ने 2 -2 विकेट लिए एक बल्लेबाज रन आउट हुआ
( जो भी गलती हुई है क्षमा 🙏🏼 कर देना )