LSG vs GT, Lucknow Defeats Gujarat By 6 Wickets, Nicholas Pooran’s Blazing Fifty Stuns Everyone : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 27वें मुकाबले में शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अपने घरेलू मैदान में गुजरात टाइटंस (GT) को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ लखनऊ ने प्वाइंट्स टेबल में अहम बढ़त बना ली है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 180 रन बनाए थे, जवाब में लखनऊ ने 19.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात की मजबूत शुरुआत, लेकिन मिडल ऑर्डर फ्लॉप
LSG vs GT मैच में गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन (56 रन, 37 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) और कप्तान शुभमन गिल (60 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने पहले विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी की। लग रहा था कि टीम 200 के पार जाएगी, लेकिन इसके बाद मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया। लखनऊ के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए गुजरात को 180 रन तक सीमित कर दिया। शार्दूल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट झटके।

पूरन का पावर-प्ले धमाका
LSG vs GT मैच में लखनऊ की शुरुआत भी शानदार रही। ऋषभ पंत (38 रन) और क्विंटन डी कॉक ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। पंत के आउट होने के बाद निकोलस पूरन ने मैदान में आते ही तूफान मचा दिया। पूरन ने महज़ 34 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 7 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया।
बडोनी ने लगाया जीत का ठप्पा
निकोलस पूरन के आउट होने के बाद भी लखनऊ की रफ्तार नहीं थमी। आयुष बडोनी (नाबाद 28 रन, 20 गेंद, 2 चौके, 1 छक्का) ने संयम से खेलते हुए टीम को 6 विकेट रहते जीत दिला दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने गुजरात के लिए 2 विकेट लिए, लेकिन बाकी गेंदबाज़ लय में नहीं दिखे।
प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की छलांग
इस जीत से लखनऊ सुपरजायंट्स ने न सिर्फ गुजरात की टॉप पोजिशन पर नजरें टेढ़ी कीं, बल्कि खुद भी प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बने हुए हैं। वहीं गुजरात को अब अपनी मिडल ऑर्डर की कमजोरी पर ध्यान देना होगा।