Kapil Sharma इस फिल्म से कर रहे बड़े पर्दे पर वापसी, पोस्टर शेयर कर जताई ख़ुशी

कपिल शर्मा की सुपरहिट फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल 'किस किसको प्यार करूं 2' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

sudhanshu
Updated:

Kapil Sharma Shares First Look Of His New Film,Kis Kisko Pyaar Karoon 2 : बीते दिनों कपिल शर्मा अपने नेटफ्लिक्स शो को लेकर खूब चर्चा में रहे थे। उनके शो के दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आए और सुपरहिट साबित हुए, जिसमें जमकर कॉमेडी और सितारों की महफिल देखने को मिली। लेकिन अपनी पिछली दो फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अब अपनी हिट डेब्यू फिल्म के सीक्वल के साथ वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा की सुपरहिट फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ अब सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कपिल शर्मा ने खुद हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है और इस खबर को कंफर्म किया है। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है।

दो फ्लॉप फिल्मों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी

Kapil Sharma इस फिल्म से कर रहे बड़े पर्दे पर वापसी, पोस्टर शेयर कर जताई ख़ुशी

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) टीवी की दुनिया के तो बड़े स्टार हैं और सालों से लोगों को हंसाते आ रहे हैं। लेकिन उनका फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा है। 2015 में उन्होंने ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब चली थी। अब्बास-मस्तान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी। इसके बाद 2017 में कपिल ‘फिरंगी’ लेकर आए, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। फिर 2022 में वह ‘ज्विगोटो’ में नजर आए, लेकिन यह फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

अपनी लकी फिल्म के सीक्वल से कर रहे हैं वापसी

अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी लकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उम्मीद है कि यह फिल्म उनके लिए बॉक्स ऑफिस पर फिर से सफलता लाएगी। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी मजेदार कॉमेडी देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे हैं। कपिल के साथ मनजोत सिंह भी एक अहम रोल में नजर आएंगे। हालांकि, लीड हीरोइन के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना यह होगा कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होती है।