इन कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी, डबल होगा भत्ता, खाते में आएंगे इतने रुपए

वहीं पिछले 10 साल से अधिक समय से काम करने वाले को समायोजित करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन कर्मचारियों को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में समायोजित करने की तैयारी की जा रही है।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

Allowances Hike : कर्मचारी जवानों के लिए खुशखबरी है। सरकार एक बार फिर से उनके भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। जिसके साथ भत्ते को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में वेतन में बंपर बढ़ोतरी होगी। 15 अप्रैल को इस फैसले पर मोहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

दरअसल रिम्स रांची में काम करने वाले होमगार्ड के जवानों के लिए खुशखबरी है। अब उनके भत्ते में बढ़ोतरी की जाएगी। अभी होमगार्ड के जवानों को प्रतिदिन 500 रुपए मानदेय का भुगतान किया जा रहा है। जिसे बढ़ाकर 1088 रुपए तक किया जा सकता है।

होमगार्ड के जवानों को समायोजित करने का भी निर्णय 

इतना ही नहीं 10 साल से अधिक समय से काम करने वाले होमगार्ड के जवानों को समायोजित करने का भी निर्णय लिया जा सकता है। 15 अप्रैल को होने वाले दिन से साक्षी परिषद की बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बता दे की रिम्स प्रबंधन होमगार्ड जवानों को भत्ते के लिए मासिक 500 रुपए का भुगतान करता है।

झारखंड गृह रक्षा वाहिनी ने सरकार द्वारा मानदेय बढ़ाने के 14 अक्टूबर 2024 के फैसले का हवाला देते हुए यह प्रस्ताव रिम्स रांची के प्रबंधन को भेज दिया है। इस प्रस्ताव से जोनल बॉडी से अनुमति ली जाएगी।

बैठक स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी की अध्यक्षता में 15 अप्रैल 2025 को 11:30 बजे से प्रशासनिक भवन में होगी। वहीं पिछले 10 साल से अधिक समय से काम करने वाले को समायोजित करने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन कर्मचारियों को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में समायोजित करने की तैयारी की जा रही है।