Mohammed Siraj की रफ़्तार ने हेड को किया ‘चित’! RCB बॉलर का जलवा, सोशल मीडिया पर मीम्स की लगी झड़ी

सबको उम्मीद थी कि SRH के धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड ताबड़तोड़ शुरुआत करेंगे, लेकिन 'मियां मैजिक' सिराज के इरादे कुछ और ही थे।

sudhanshu
Updated:

Mohammed Siraj Dominating Performance Against RCB Memes Viral On Social Media IPL 2025 : अरे भाई! IPL 2025 (या मौजूदा सीजन) का खुमार तो सबके सिर चढ़कर बोल रहा है, है ना? एक से बढ़कर एक कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच भी ऐसा ही एक ज़बरदस्त मैच हुआ।

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर सनराइजर्स हैदराबाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत थोड़ी लड़खड़ा गई। और इसका पूरा श्रेय जाता है RCB के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को!

सिराज ने आते ही मचाई धूम, बड़े शिकार किए ढेर

Mohammed Siraj की रफ़्तार ने हेड को किया 'चित'! RCB बॉलर का जलवा, सोशल मीडिया पर मीम्स की लगी झड़ी

सबको उम्मीद थी कि SRH के धाकड़ ओपनर ट्रैविस हेड ताबड़तोड़ शुरुआत करेंगे, लेकिन ‘मियां मैजिक’ सिराज (Mohammed Siraj) के इरादे कुछ और ही थे। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे हेड को ज़्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। हेड कुछ खास रन नहीं बना पाए और जल्दी आउट हो गए।

सिराज यहीं नहीं रुके। उन्होंने SRH के दूसरे ओपनर अभिषेक शर्मा को भी अपनी तेज़ गेंदबाज़ी का शिकार बनाया। इस तरह सिराज ने मैच की शुरुआत में ही SRH के दोनों ओपनर्स को आउट करके अपनी टीम RCB को शानदार शुरुआत दिलाई।

सोशल मीडिया पर सिराज छाए, हेड पर बने फनी मीम्स

जैसे ही सिराज (Mohammed Siraj) ने ट्रैविस हेड जैसे बड़े बल्लेबाज़ का विकेट चटकाया, सोशल मीडिया पर मानो मीम्स की बाढ़ आ गई! फैंस सिराज की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और वहीं ट्रैविस हेड को लेकर खूब मज़ेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। कोई लिख रहा है, “सिराज ने वर्ल्ड कप का बदला ले लिया!” तो कोई हेड की निराश वाली फोटो लगाकर फनी कैप्शन डाल रहा है। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम तक, हर जगह सिराज की गेंदबाजी और हेड के विकेट के ही चर्चे हैं। फैंस का ये अंदाज़ देखकर मैच का मज़ा दोगुना हो गया है!