19 सितंबर से शुरू होंगे आईपीएल!, इस बार समय में होगा बदलाव

Mohit
Published:

नई दिल्ली। कोरोना के कारण आईपीएल के फेंस को अब तक मैच का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह इंतजार खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि आईपीएल 2020 का आयोजन लगभग तय हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो सकती है। बताया जा रहा है कि मैच के समय में इस बार कुछ बदलाव किए गए हैं। इस बार मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल भारत में नहीं होंगे बल्कि इस यह यूएई में आयोजित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने दी थी।

उन्होंने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत में कोरोना वायरस के फैलाव में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में इस बार आईपीएल भारत के बाहर यूएई में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते इस मुद्दे पर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने वाली है और इसमें टूर्नामेंट की तारीख, शेड्यूल और दूसरी जरूरी बातों पर फैसले लिए जा सकते हैं।