IPL 2022: मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन में अनजान मेहमानों की घुसपैठ, Video Viral

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 20, 2022

IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की किस्मत खराब चल रही है. शुरुआती छह मैचों में टीम को सिर्फ हार मिली है. अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होना है, लेकिन इसके पहले ही एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है.

Must Read- IPL 2022: Delhi Capitals का एक और खिलाड़ी Corona पॉजिटिव, मैच पर छाए संकट के बादल

मुंबई इंडियंस की टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया. जिसके चलते सारे प्लेयर्स अपने आप को बचाने के लिए मैदान पर लेटे हुए नजर आए. मुंबई इंडियंस के इंस्टाग्राम अकाउंट्स से इसका वीडियो भी शेयर किया गया है. जहां मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए सारे प्लेयर्स को मैदान पर लेटना पड़ा.

Must Read- IPL 2022: Delhi Capitals का एक और खिलाड़ी Corona पॉजिटिव, मैच पर छाए संकट के बादल

 

बता दें कि पांच बार की चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस को इस सीजन में एक भी जीत नसीब नहीं हुई. लगातार छह मैचों में मुंबई को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है. टीम की कोशिश है कि वह अपने अगले मैच में चेन्नई को हराकर जीत अपने नाम कर सकें. फिलहाल मुंबई इंडियंस और चेन्नई ऐसी टीम है जो अब तक सबसे नीचे चल रही है. 20 अप्रैल तक मुंबई ने 6 मैच खेले और सभी हार गई. वहीं चेन्नई अपने छह मुकाबले में से सिर्फ एक ही जीत पाई है.