Indore Breaking : इंदौर में होगा ऐतिहासिक Border Gavaskar Trophy का तीसरा टेस्ट मैच

ashish_ghamasan
Updated on:

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India-Australia) के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन इसे अब इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है। क्योंकि धर्मशाला स्टेडियम मैच की मेजबानी के लिए तैयार नहीं है। बीसीसीआई ने अब इस टेस्ट मैच को धर्मशाला स्टेडियम की जगह इंदौर के होल्कर स्टेडियम (Holkar Stadium) में करवाने का फैसला लिया है।

बीसीसीआई ने बताया कि धर्मशाला के ठंडे मौसम और आउटफील्ड की कंडीशंस देखकर उन्होंने ये फैसला किया है। यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला गया। दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा।

Also Read – Bigg Boss 16 Winner: कभी सड़कों पर गुजारी रातें और आज बने बिग बॉस 16 के विजेता, जानिए कौन है एमसी स्टैन

धर्मशाला स्टेडियम पर भारतीय टीम आखिरी बार पिछले साल फरवरी के महीने में खेली थी। इंदोर के होल्कर स्टेडियम में यह तीसरा टेस्ट मैच होगा। इससे पहले होल्कर स्टेडियम में दो टेस्ट मैच खेले गए हैं और दोनों में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। धर्मशाला में मैदान पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है, लेकिन यहां का मौसम खराब है।