आज से इस मोबाइल ऐप पर मिलेंगे इंडिया-साउथ अफ्रीका टी-20 के टिकट, 4 अक्टूबर को होगा मैच

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 18, 2022

4 अक्टूबर को इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में भिड़त होगी। जानकारी के मुताबिक बता दें इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें इंडिया और साउथ अफ़्रीका के बीच इंदौर में होने वाले T20 मैच के स्टूडेंट कन्सेशन और महिलाओं के टिकट का रजिस्ट्रेशन आज से 20 सितंबर तक www.insider.in एवं paytminsider के मोबाइल ऐप पे उपलब्ध होगा। इंदौर में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी बार इंदौर आएगी, जबकि इसके पहले 2015 में दोनों देशों के बीच यहां वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 22 रन से जीत दर्ज की थी।

आज से इस मोबाइल ऐप पर मिलेंगे इंडिया-साउथ अफ्रीका टी-20 के टिकट, 4 अक्टूबर को होगा मैच

Also Read – Murder story : यूपी से दिल दहला देने वाली घटना, पति ने महिला को इस प्रकार मारा, काप जाएंगी रूह

इंडिया-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 28 सिंतबर को तिरुवनंतपुरम, दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीसरा मुकाबला इंदौर में होगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी, जिसके मुकाबले 6,9,11 अक्टूबर को लखनऊ, रांची और दिल्ली में होंगे। इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मैच में हमेशा दर्शकों की भीड़ रही।