MP

IND vs NZ : रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, किया फाइनल में प्रवेश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 15, 2023

IND vs NZ : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को काफी शानदार शुरुआत दी। दोनों भारतीय ओपनर ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी।

कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैदान पर आए विराट कोहली ने पारी को एक बार फिर संभालना। शुभमन गिल भी लय में नजर आए। लेकिन 79 रन के निजी स्कोर पर गिर रिटायर होकर बाहर चले गए। इसके बाद मैदान पर आए श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। वानखेड़े पर विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ते हुए शतकों का अर्धशतक लगाया और उन्होंने शानदार 117 रन की पारी खेली।

IND vs NZ : रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया, किया फाइनल में प्रवेश

विराट कोहली इस पूरे वर्ल्ड कप में काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं हर एक स्थिति में उन्होंने टीम को संभाला। विराट कोहली के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप का दूसरा शतक जमाया। अय्यर ने 67 गेंद पर 100 रन की धमाकेदार पानी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए। अय्यर ने 105 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का विशाल लक्ष्य रखा था।

वहीं इस विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और 40 रन के अंदर ही न्यूजीलैंड ने अपने दो विकेट गवा दिए थे, लेकिन कप्तान केन विलियमसन और मिचेल ने पारी को संभाला और दोनों ने 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। लेकिन आज एक बार फिर मोहम्मद शमी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से भारत को मैच में वापसी करवाई और उन्होंने अपने स्पेल में 7 विकेट लिए। इतना ही नहीं कुलदीप यादव ने भी अपने स्पेल में 1 विकेट लिया उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बुमराह को 1 विकेट मिला। सिराज को भी 1 विकेट मिला। भारत ने इस मुकाबले को 70 रन से जीत लिया और फाइनल में प्रवेश कर लिया है।