MP

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, शतक से चुके विराट कोहली

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 22, 2023

IND vs NZ, ICC World Cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी लेने का फैसला किया और न्यूजीलैंड टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड पर पकड़ बनाते हुए नजर आए और सस्ते में ही न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 272 रन तक पहुंचा दिया आपको बता दें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़े बदलाव किया जिसमें शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया इसके अलावा चोट और लगने के कारण टीम से बाहर हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को जगह मिली।

IND vs NZ : भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, शतक से चुके विराट कोहली

मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला खेलते हुए कैरेबियाई टीम की कमर तोड़ दी और उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाए। भारतीय खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप का शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी की वजह से न्यूजीलैंड का स्कोर ज्यादा नहीं बन सका और भारतीय बल्लेबाजों ने इस स्कोर को आसानी से प्राप्त कर लिया।

भारत की तरफ से एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालांकि दोनों इस मुकाबले में अपना स्कोर ज्यादा बड़ा तो नहीं कर सके लेकिन अच्छी शुरुआत का फायदा बाद में मैदान पर आए विराट कोहली ने उठाया और उन्होंने परी को आगे बढ़ाया। बाद में श्रेया सैयद ने भी टीम का सपोर्ट किया।

केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन दोनों अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं चल सके और पवेलियन लौट गए। जिसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपना ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ाया। न्यूजीलैंड और भारत वर्ल्डकप में अपना 5वां मुकाबला खेल रही है दोनों टीम अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और टॉप पर बनी हुई है।

भारतीय टीम ने चार विकेट से न्यू को हराया और वर्ल्ड कप में अपनी पांचवीं जीत हासिल की है विराट कोहली 95 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वह लगातार दूसरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने जब टीम मुश्किल में थी उस समय सूझबूझ के साथ में काफी शानदार पारी खेली उनके साथ रविंद्र जडेजा ने भी बखूबी दिया और टीम को जीत दिलवाई।