PSL 2025 में Shaheen Afridi ने 2 विकेट चटाककर किया कमाल, टीम को दिलाई 79 रनों से जीत

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: April 14, 2025
In PSL 2025, Shaheen Afridi Took 2 Wickets Brilliantly, Led Team To 79-Run Victory

In PSL 2025, Shaheen Afridi Took 2 Wickets Brilliantly, Led Team To 79-Run Victory : पाकिस्तान सुपर लीग में चौथा  मुकाबला लाहौर और क्वेटा के बीच खेला गया। इस मैच में शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर की टीम ने 79 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के हीरो टीम के कप्तान Shaheen Afridi, फखर जमान और चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व बल्लेबाज डैरिल मिचेल रहे। आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम ने 20 ओवरों में 219 रन बनाये। वहीं विशालकाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी क़्वेटा की टीम मात्र 140 रनों पर सिमट गई।

PSL 2025 में फखर ने खेली तूफानी पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लाहौर की टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम मात्र 10 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि यहाँ से पारी अब्दुल्ला शफीक और फखर जमान ने संभाली। शफीक ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली। वही फखर जमान ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के की मदद से तूफानी 67 रनों की पारी खेली। वहीं मध्यक्रम में बैटिंग के लिए डैरिल मिचेल ने भी बल्ले से कमाल दिखाया और मात्र 23 गेंदों पर 37 रन बना डाले। जबकि अंतिम के ओवरों में सैम बिलिंग्स ने विस्फोटक 50 रनों की पारी मात्र 19 गेंदों पर खेली। लाहौर की टीम ने 20 ओवर में कुल 219 रन बनाये और क़्वेटा की टीम को जीत के लिए 220 रनों का विशालकाय लक्ष्य दिया।

Shaheen Afridi की शानदार गेंदबाजी

दूसरी पारी में खेलने उतरी क़्वेटा की टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। क़्वेटा की टीम के कप्तान और ओपनिंग करने आये साउद शकील बिना खाता खोले पवेलियन की राह पकड़ लिए। वहीं फिन एलन भी बिना खाता खोले कप्तान की तर्ज पर पवेलियन चल दिये। जबकि हसन नवाज मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गये। क़्वेटा की टीम ने मात्र 9 रन पर 3 विकेट गवां दिये थे। हालांकि मध्यक्रम में रिली रोसो ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम को उम्मीद जरूर दी पर उनका साथ किसी और बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं दिया, जिससे क़्वेटा की टीम मात्र 140 रनों पर ढेर हो गई। लाहौर की तरफ से कप्तान Shaheen Afridi ने 6 रन देकर 2 विकेट चटकाये, और इनके ही स्पेल में लाहौर ने जीत की नींव रख दी थी।