चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भी नहीं मिली राहत, गौतम गंभीर के सामने खड़ी हुई तीन बड़ी चुनौतियां

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: March 11, 2025

गौतम गंभीर इस समय टीम इंडिया के हेड कोच हैं और उन्होंने अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में सफलता हासिल की। हालांकि, अब भारतीय टीम के सामने नए चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़े हैं, और सवाल यह है कि गंभीर इनसे कैसे निपटेंगे? जो लोग उन्हें करीब से जानते हैं, वे अक्सर उन्हें “बोरिंगली कंसिस्टेंट” कहते हैं। गंभीर उन व्यक्तियों में से हैं, जिन्होंने बीते 20 वर्षों में अपनी खाने की आदतों तक में बदलाव नहीं किया। कैजुअल मीटिंग्स में डेनिम पहनना उनकी पुरानी आदत है, जो अब भी बरकरार है। लेकिन जब क्रिकेट की रणनीति बनाने की बात आती है, तो उनका दिमाग हमेशा नई चुनौतियों का हल खोजने में लगा रहता है।

गंभीर के सामने यह तीन बड़ी चुनौतियां

  • इंग्लैंड टेस्ट सीरीजआईपीएल खत्म होते ही बिना किसी विशेष तैयारी के गंभीर को टीम की कमान संभालनी होगी।
  • 2026 टी20 वर्ल्ड कपभारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की टीम अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगी।
  • 2027 ODI वर्ल्ड कपदक्षिण अफ्रीका में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के सामने कड़ी चुनौती रहने वाली है।

हेड कोच के रूप में गंभीर का सफर

गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की जिम्मेदारी संभाली है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिली जीत के बाद से वह टीम के कोच हैं। इस दौरान उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी सफलता के साथ-साथ कुछ बेहद करीबी हार का भी अनुभव किया। अब भारतीय क्रिकेट के लिए अगले दो साल बेहद अहम होंगे, जो गंभीर के लिए भी चुनौतियों से भरा होगा।

वनडे और टेस्ट में गंभीर की अग्निपरीक्षा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का इरादा नहीं रखते। हालांकि, 2027 वर्ल्ड कप तक उनकी भूमिका पर चर्चा होना तय है। गौतम गंभीर को यह निर्णय लेना होगा कि क्या रोहित और कोहली अगले वर्ल्ड कप तक टीम में बने रहेंगे। इसके साथ ही, टीम के अगले कप्तान के रूप में शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या में से किसी एक को चुनने की जिम्मेदारी भी गंभीर पर होगी।

टी20 टीम का भविष्य

गौतम गंभीर ने टी20 टीम को एक मजबूत आधार प्रदान किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन किया। अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्होंने टीम में नई ऊर्जा भरी। वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी ने वर्ल्ड टी20 में विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया। वहीं, संजू सैमसन और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे चुनौती

टेस्ट क्रिकेट में गंभीर के सामने सबसे कठिन चुनौतियों में से एक टीम संयोजन होगी। यदि रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल शीर्ष क्रम में खेलते हैं, तो शुभमन गिल के लिए जगह कहां बनेगी? वहीं, इंग्लैंड दौरे के लिए क्या बुमराह, शमी और सिराज तीनों को टीम में रखा जाएगा? इसके अलावा, मध्यक्रम में करुण नायर और श्रेयस अय्यर में से किसे प्राथमिकता दी जाएगी? गंभीर को इन अहम सवालों का समाधान खोजना होगा।