MP

फैंस की उम्मीदों को झटका, कोहली का कमबैक रहा फीका, इस तेज गेंदबाज ने 6 रन पर किया क्लीन बोल्ड

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: January 31, 2025

13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे विराट कोहली को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम में हजारों फैंस उमड़े थे। सभी को उम्मीद थी कि इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष कर रहे कोहली घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रेलवे के खिलाफ मैच में कोहली सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान बने कोहली के लिए सिरदर्द

रेलवे के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने कोहली को क्लीन बोल्ड कर दिया। सांगवान की अंदर आती गेंद पर कोहली पूरी तरह चकमा खा गए, बैट और पैड के बीच गैप रह गया और गेंद सीधे ऑफ स्टंप उड़ाते हुए निकल गई। इस विकेट के बाद सांगवान ने जबरदस्त अंदाज में जश्न मनाया।

कोहली का खराब फॉर्म जारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार ऑफ साइड की गेंदों पर आउट हो रहे कोहली इस बार बोल्ड हुए। उनका घरेलू क्रिकेट में भी संघर्ष जारी है, जिससे उनके फैंस काफी निराश नजर आए। कोहली के आउट होते ही स्टेडियम में बैठे कई दर्शक मायूस होकर बाहर निकल गए।

कौन हैं तेज गेंदबाज़ हिमांशु सांगवान?

29 वर्षीय हिमांशु सांगवान दिल्ली की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं। 2019 में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने 23 फर्स्ट क्लास मैचों में 77 विकेट झटके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 21 विकेट और 7 टी20 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं। रणजी ट्रॉफी में कोहली जैसे दिग्गज को बोल्ड कर सांगवान ने खुद को साबित करने का शानदार मौका भुनाया है।