फाइनल हारने के बाद भी विराट कोहली ने रचा इतिहास, पहली बार करियर में मिला ये सम्मान

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: November 19, 2023

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सामने 240 रन का आसान लक्ष्य रखा था।

माना जा रहा था कि इस स्कोर को भारतीय गेंदबाज बचा लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। भारत ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 47 रन पर 3 विकेट कर दिए थे, लेकिन हेड और लबुसेन कि जोड़ी ने सभी भारतीयों का सपना तोड़ दिया और भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबला 6 विकेट से हरा दिया।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 6वीं बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारत का सपना चूर हो गया। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत के कई खिलाड़ियों ने बड़ा कारनामा किया है, जिसमें विराट कोहली ने अपने नाम कई कीर्तिमान इस वर्ल्ड कप में किया है। मैच हारने के बाद भी विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का नाम रिकॉर्ड रहा है।

बात दें कि, विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में 765 रन बनाए। उनका औसत 95 से ज्यादा का रहा। बड़ी बात ये है कि विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले। मतलब उन्होंने 9 बार फिफ्टी प्लस का स्कोर पार किया। विराट कोहली वर्ल्ड कप के तीन मुकाबलों में नाबाद पवेलियन लौटे और उन्होंने 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने वर्ल्ड कप के नंबर 1 बल्लेबाज का तमगा हासिल किया है।