CSK vs MI: नूर अहमद की फिर्की में फसी मुंबई इंडियंस, चेन्नई को मिला 156 रनों का लक्ष्य

CSK vs MI: आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस, इस सीजन में पहली बार आमने-सामने हैं। चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर चेन्नई को 156 रन का लक्ष्य दिया है।

Abhishek Singh
Published:

CSK vs MI: आईपीएल की दो सबसे सफल और बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमें आज आमने-सामने होंगी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस इस सीजन में पहली बार भिड़ रहे हैं। सीजन के तीसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस बिना अपने नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या के खेल रही है, क्योंकि वह पिछले सीजन में लगे एक मैच के बैन की सजा पूरी कर रहे हैं। उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, दीपक चाहर पर भी सबकी निगाहें टीकी हुई हैं, जो लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने के बाद इस बार पहली बार मुंबई इंडियंस की ओर से मैदान में उतरे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया था। चेन्नई की टीम में नाथन एलिस, नूर अहमद, रचिन रवींद्र और सैम करन 4 विदेशी खिलाड़ी हैं.

खाता नहीं खोल पाए हिटमैन

मुंबई इंडियंस की शुरुआत निराशाजनक रही, जहां टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे। खलील अहमद की गेंद पर रोहित खाता खोले बिना चौथी बॉल पर ही आउट हो गए।

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने संभाली पारी

पहले पांच ओवर में ही मुंबई ने केवल 36 रन पर ही अपने तीन अहम विकेट गवा दिए थे। जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान सूर्यकुमार यादव। जिन्होंने तिलक वर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला लेकिन अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें नूर अहमद की गेंद पर स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद 13वें ओवर में नूर ने तिलक वर्मा को भी अपना शिकार बना लिया।

नूर अहमद ने झटके 4 विकेट

अफ़ग़ानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद जो की पिछले साल गुजरात की टीम का हिस्सा थे, इस बार CSK की तरफ़ से इस सीजन का अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे हैं। अपनी गेंदबाज़ी से उन्होंने MI के 4 स्टार बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया, जिनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोबिन मिंज और नमन धीर भी शामिल हैं।

चेन्नई को मिला 156 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2024 के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के लिए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 156 रन का लक्ष्य सामने रखा है, जिसमें तिलक वर्मा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 31 रन जोड़े।