U-19 वर्ल्ड कप जीतने के बाद फूट-फूट कर रोई कप्तान Shefali Verma, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: January 30, 2023

Women Under-19 World Cup : रविवार भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए अंडर-19 वूमेन वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी और इसी के साथ ही वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। जीत के बाद से ही देश की बेटियों को लगातार शुभकामनाएं मिल रही है। बेटियों ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि इंग्लैंड टीम को मात्र निर्धारित उम्र से पहले ही अलाउड कर दिया।

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट से इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। बता दें कि इस दौरान सभी खिलाड़ियों का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला टीम की कप्तानी शेफाली वर्मा (Shefali Verma) कर रही थी। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने के बाद जब कप्तान से शेफाली वर्मा से बात की गई तो वह इतनी ज्यादा इमोशनल हो गई थी फूट-फूट कर रोने लगी।

Also Read : भारत की दूसरे T20 मैच में शानदार वापसी, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

https://twitter.com/Mohamma79230816/status/1619726643777650688

कप्तान ने टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है और उन्होंने कहा है कि इस ट्रॉफी को जीतने में सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है सभी के समर्थन से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। हालांकि यह सभी बातें बोलते समय शेफाली वर्मा इतनी ज्यादा इमोशनल हो जाती है कि वह फूट-फूट कर रोने लगती है उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

इतना ही नहीं शेफाली वर्मा (Shefali Verma) ने बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा है कि उन्हें इतनी अच्छी टीम मिली है कि वह किसी भी टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है भारतीय व्यक्तियों के प्रदर्शन के बाद सब देशवासी उन पर गर्व कर रहे हैं, सभी ने उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी है। इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बेटियों के लिए ट्वीट कर बधाई दी है।

Also Read – इंदौर में 30 जनवरी को आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला