2011 के बाद एक बार फिर भारत में वनडे वर्ल्ड कप करवाने की मेजबानी मिली है जिसकी तैयारियां चल रही है। अब तक 8 टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए सिलेक्ट तो हो चुकी है, वहीं दो टीम और जल्द क्वालीफायर मुकाबले खेलने के बाद वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्ट हो जाएगी।
वर्ल्ड कप में एंट्री पाने के लिए क्वालीफायर मुकाबले चल रहे हैं जिसमें बड़ा उलट फेर देखने को मिला है। बता दें कि दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज पहले ही वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि निर्णायक मुकाबले में स्कॉटलैंड ने जिंबाब्वे को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
![वर्ल्ड कप से पहले एक और बड़ा उलटफेर, वेस्टइंडीज के बाद ये धाकड़ टीम हुई बाहर 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/07/ICC-ODI-World-Cup-2023.jpg)
क्वालीफायर मुकाबले में यह दूसरा बड़ा उलटफेर देखने को मिला है स्कॉटलैंड ने ही पहले वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। ऐसे में अब जिंबाब्वे के साथ हुए मुकाबले में भी स्कॉटलैंड ने जिंबाब्वे को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया है। बता दें कि, जिंबाब्वे पहले वर्ल्ड मुकाबले खेल चुकी है।
Zimbabwe are knocked out 😱
Scotland produce an impressive bowling display to stun Zimbabwe and keep World Cup hopes alive 👊#CWC23 | #ZIMvSCO: https://t.co/zwhuDUToRP pic.twitter.com/v1qxMsRuJS
— ICC (@ICC) July 4, 2023