KKR vs RCB: गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ मैदान में उतर रही है, जिससे IPL 2025 का आगाज हो गया है। इस बार कोलकाता की कमान नए कप्तान अजिंक्य रहाणे संभाल रहे हैं। हालांकि, रहाणे पहले मैच में टॉस जीतने में नाकाम रहे, लेकिन पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने आईपीएल 2025 पहला अर्धशतक जड़ दिया है।
पहले तीन ओवरों में सिर्फ 9 रन बनाने वाली कोलकाता ने अगले तीन ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 51 रन जुटाए, जिससे ईडन गार्डन्स में उत्साह भर गया।

चौथे ओवर में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आक्रामक रुख अपना लिया। उन्होंने रसिख रसाल डार के ओवर में एक चौका और दो छक्के जड़ते हुए कुल 16 रन बटोर लिए।
रहाणे ने बोला हमला, 25 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक
कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 6 चौकों और 4 छक्कों के साथ आईपीएल 2025 का पहला अर्धशतक जमाया। उन्होंने महज 25 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर सीजन की जोरदार शुरुआत की। उन्होंने 31 गेंदों में 56 रन की पारी खेली और आखिर में ग्यारवें ओवर की तीसरी गेंद में क्रुणाल पंड्या ने उन्हें अपने शिकार बनाया।
सुनील नारायण की तूफानी बल्लेबाज़ी
कोलकाता की धीमी शुरुआत के बाद सुनील नारायण ने भी रनरेट को बूस्ट करने में कप्तान अजिंक्य रहाणे का खूब साथ दिया। नारायण ने 26 गेंदों में 44 रन बनाए। इसी के साथ रहाणे और नारायण के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई। जिसमे अजिंक्य रहने के 56 रन भी शामिल हैं।